मुंबई। मोदी सरकार की कैबिनेट फेरबदल के अगले ही दिन एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने बीजेपी पर हमला किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'ये एनडीए का विस्तार नहीं बल्कि बीजेपी के मंत्रीमंडल का विस्तार है और बीजेपी ने ये विस्तार देश के अलग अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देख कर
किया है।' सामना में बड़े सांसदों को मंत्री बनाने की वजह शिवसेना ने गिनाई है। शिवसेना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव को देख कर कुछ लोगों को मौका दिया गया है। शिवसेना ने सिख नेता एस एस अहलूवालिया पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब के अहलूवालिया कबाड़खाने में थे। पंजाब का चुनाव देख कर उन्हें प्रकाश में लाया गया है। अजय टम्टा को भी उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर मंत्री बनाया गया है। अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल के मंत्री बनने के बाद उनकी पार्टी में ही विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। सामना में लिखा गया है कि यूपी चुनाव को देखकर ही अनुप्रिया को लाल बत्ती दी गई है और उन्हें ये कुर्सी जाति का गणित देख कर ही बीजेपी ने दी है। दिल्ली के विजय गोयल को इसलिए केंद्रीय मंत्री बनाया गया है ताकि केजरीवाल सरकार का सिर दर्द बढ़ा सकें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.
No comments:
Post a Comment